रोडवेज और प्राइवेट बस में भिड़ंत, दिल्ली की महिला यात्री घायल
फोरलेन पर छावनी थानांतर्गत कौलपुर के पास एक रोडवेज बस में पीछे से लग्जरी बस ने ठोकर मार दी। हादसे में रोडवेज बस में सवार महिला यात्री गीता देवी (40) पत्नी रामाश्रय निवासी मुबारकपुर, नई दिल्ली घायल हो गईं। उन्हें सीएचसी विक्रमजोत में भर्ती गया कराया है।
पुलिस के अनुसार रविवार की रात बस्ती से नई दिल्ली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी। बस्ती-अयोध्या मार्ग पर छावनी के कौलपुर के पास पीछे से आ रही लग्जरी बस बेकाबू होकर सरकारी बस से जा भिड़ी। रोडवेज बस में सवार एक महिला यात्री घायल हो गई। गनीमत रही कि अन्य यात्री सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद दूसरे वाहन का प्रबंध कर यात्रियों को आगे रवाना किया गया।