बस्‍ती नगर पालिका में आमने-सामने आए सभासद और कर्मचारी, एक-दूसरे पर लगाये ये आरोप









 


बस्‍ती नगर पालिका में आमने-सामने आए सभासद और कर्मचारी, एक-दूसरे पर लगाये ये आरोप


बस्ती नगर पालिका कार्यालय में शनिवार को सभासद और पालिका कर्मी आमने-सामने आ गए। शुक्रवार को जन्म-मृत्यु पंजीयन को लेकर छिड़ा आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। 


नपा कार्यालय में शुक्रवार को पुराना डाकखाना वार्ड की सभासद मीरा राय के पति विपिन राय व जन्म मृत्यु पंजीयन के पटल सहायक अभिषेक सिंह के बीच प्रमाणपत्र को लेकर विवाद हो गया था। नाराज नपा कर्मी कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन करने लगे थे और सभी पटलों से संबंधित आलमारियों की चाभी नपा प्रशासन को सौंप दिया था। 


सभासद और नगर पालिका कर्मी शनिवार को उस समय आमने-सामने हो गए, जब पालिक कर्मी शनिवार सुबह से ही कार्य बहिष्कार कर कार्यालय के सामने ही धरने पर बैठ गए।  इसी बीच सभासद भी वहां पर पहुंच गए। दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी और प्रदर्शन होने लगा। नपा कर्मी सभासद प्रतिनिधि पर अभद्रता का आरोप लगा रहे थे तो सभासदों का कहना था कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर शहरवासियों को लटकाया जा रहा है। शाम करीब तीन बजे अध्यक्ष प्रतिनिधि पुष्कर मिश्र व ईओ अखिलेश त्रिपाठी ने दोनों पक्षों की बात सुनकर समझौता कराया। 














  •  

  •  

  •  

  •