लॉकडाउन में रसोई गैस सिलेंडर पाने का नियम बदला, अब 15 दिन बाद ही करा सकेंगे बुकिंग

लॉकडाउन में रसोई गैस सिलेंडर पाने का नियम बदला, अब 15 दिन बाद ही करा सकेंगे बुकिंग 









देशव्यापी लॉकडाउन के बीच स्टोरेज करने से अचानक रसोई गैस की मांग में 30 फीसदी तक का इजाफा हो गया है। एक अप्रैल से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को निशुल्क रसोई गैस देने के सरकार के फैसले के बाद इसके और बढ़ने का अंदेशा है। लिहाजा इसको रोकने के लिए अब कम से कम 15 दिन पर रसोई गैस की बुकिंग का नियम लागू कर किया गया है। मंगलवार से ही इसका अनुपालन शुरू हो जाएगा।


रसोई गैस उपभोक्ता को एक साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर पर अनुदान पर देने का निर्णय लिया तो बुकिंग की समय सीमा की बाध्यता खत्म कर दी गई। लेकिन कोरोना संक्रमण के बाद देशव्यापी लॉक डाउन के दौरान रसोई गैस सिलेंडर की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इस कारण एलपीजी वितरक कंपनियों पर काफी दबाव बढ़ गया है। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सरकार ने अप्रैल, मई और जून माह में निशुल्क रसोई गैस वितरित करने फैसला लिया है।


इसके अनुपालन से स्थिति से और बिगड़ सकती है, क्योंकि 100 में सिर्फ 30 उज्ज्वला लाभार्थी ही नियमित रूप से रसोई गैस का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन निशुल्क वितरण के कारण काफी बड़ी संख्या में वे भी लौटेंगे। चीफ एरिया मैनेजर मुनीष गुप्ता ने कहा कि अब पहले सिलेंडर की डिलेवरी के 15 वें दिन ही पुन: बुकिंग की जाएगी। यह नियम लागू कर दिया गया है।